
लखनऊ। मालती देवी महिला द्वारा 102 नम्बर पर फोन कर सूचना दी गयी की मेरे घर मे राशन नही है और मेरे पास पैसे भी नही है। जिसके बाद तुरंत इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने मामले को संज्ञान मे लिया। तत्काल कॉन्स्टेबल विकास सहगल को राशन देकर महिला तक पहुँचवाया। राशन मिलने के बाद महिला ने पुलिस को किया धन्यवाद