
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता बंद का आह्वान किया था। कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए पूरे देश भर में ये अपील की गई थी। जिसमे शनिवार सुबह से ही सभी दुकानें, आफिस, माॅल, यहां तक कि पटरी दुकानें भी बंद हो गई। पूरे शहर में रविवार से पहले ही जनता कर्फ्यू लागू हो गया।

जिलाधिकारी ने भी शहर में घूम घूमकर बंदी की व्यवस्था देखी, हालांकि लोग घरों से काम के लिए निकले, लेकिन बाजार पूरी तरह से बंद रहा। राजधानी में जगह जगह सैनिटाइजेशन भी किया गया।

अमीनाबाद की मार्किट, नक्खास और चौक का सराफा बाजार भी पूरी तरह से वीरान पड़ा रहा, आम दिनों में जहां लोगों को आने जाने की जगह नहीं मिलती है। वहां की सड़कों पर सन्नाटा रहा। रेस्टोरेंट, फूड काॅर्नर और ढाबे बंद रहे और जहां खुले थे वहां भी तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराया गया।