घंटाघर:- प्रदर्शन में माहौल खराब करने पहुची महिला को लोगो ने किया पुलिस के सुपुर्द

लखनऊ। राजधानी के ऐतिहासिक इमारत घण्टाघर पर एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध में चल रहे महिलाओ के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में माहौल खराब करने की कोशिश में उज़्मा खान नामक महिला शामिल होकर मंच पर पहुच गयी। उज़्मा ने मंच पर पहुंच कर एनआरसी, सीएए, एनपीआर के समर्थन में नारे लगाने लगी। वही प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने उज़्मा को घेर कर मंच से नीचे उतार दिया। वह मौजूद महिलाओं ने समझदारी दिखाते हुए शांति भंग करने की साज़िश से आई उज़्मा खान को पुलिस के सुपर्द कर दिया। पुलिस उज़्मा खान नामक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।