डालीगंज में मची भगदड़, लोग अपनी जान बचाने को भागे

लखनऊ। राजधानी के वज़ीरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए।

दो साड़ों के भिड़ने के कारण पटरी दुकानदार और राह चलते लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे, इस दौरान कुछ दो पहिया वाहन साडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। काफी देर तक लड़ाई चलती रही।

आपको बतादे वज़ीरगंज क्षेत्र में उस वक़्त भगदड़ मच गई। जब दो सांड आपस मे लड़ने लगे। जिससे पटरी दुकानदार और राह चलते लोगों में भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर अपनी जान बचाकर भागने लगे। घटना से सड़क पर देर तक दहशत का माहौल रहा बना रहा। वहीं नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में आवारा सांडों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है।