ईरान मे भारतीयों की भारत सरकार फौरन मदद करे- मौलाना सैफ अब्बास नकवी
लखनऊ 28 फरवरी 2020-मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भारत सरकार से मांग की है कि जिस तरह से ईरान में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं और जैसा कि बीबीसी की खबर से पता चला है कि ईरान में, 388 लोग कोरोना वायरस के शेकार हो चुके है 34 लोगों की मौत हो गई है जिस कि वजह से ईरान में क्रांति के बाद पहली बार जुुमा स्थापित नहीं हो सकीं, भगवाने सभी को इस महामारी से बाहर निकाले। ईरान में रहने वाले हजारों भारतीय छात्र और उनके माता-पिता परेशान हैं क्योंकि ईरान में सभी विमान यातायात बंद है इस वजह से छात्र ईरान से आसकते सकते हैं और इस आपदा से सुरक्षित रहने के लिए घर लौटना चाहते हैं, इसलिए भारत सरकार और विदेश मंत्रालय जिस तरह से लोगों को चीन से वापस बुलाया रहे हैं उसी तरह वह ईरान में रहने वाले भारतीयों के लिए काम करें। चूँकि कई छात्र मुझसे संपर्क कर रहे हैं ताकि मैं यहाँ के शीर्ष आला अफसरान से इस काम में सहायता करने के लिए कह सकूँ, मैंने तुरंत विदेश मंत्रालय और संबंधित मंत्रालयों को पत्र भेजकर ईरान में भारतीयों की मदद का अनुरोध किया। है।