अखिलेश यादव सीतापुर के लिए रवाना, जेल में बन्द आजम खान से करेंगे मुलाकात

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश पार्टी दफ़्तर से सीतापुर के लिए रवाना हो चुके है। जहाँ वो सीतापुर जेल में बंद सपा नेता व सासंद आजम खां से मुलाकात करेंगे। हालांकि सीतापुर जेल प्रशासन से अखिलेश यादव ने अनुमति मांगी थी लेकिन ये साफ़ नहीं हो सकता है कि अखिलेश यादव को अनुमति मिली है या नहीं फ़िलहाल वो सीतापुर जा रहे।
जानकारी के लिये बता दे 15 से अधिक मामले पर कोर्ट ने आजम खां सहित उनके पत्नी बेटे को 2 मार्च तक जेल भेजा है। जिसकों लेकर अखिलेश यादव ने आज पार्टी दफ़्तर में एक बैठक बुलाई थी बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

बैठक खत्म होते ही अखिलेश यादव सीतापुर के लिए रवाना हुए है।