अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, 9 पदाधिकारी की हुई घोषणा

लखनऊ। नाका के एसपी इंटरनेशनल होटल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की समस्त बैठक की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि महानगर में नया रूप दिया जा रहा है। महानगर की नई ईकाई की आज घोषणा होने जा रही हैं

संगठन का यह मानना है कि लखनऊ में लगभग 60 लाख की आबादी निवास कर रही है इसमें 25 लाख से अधिक व्यापारी और उनसे जुड़े हुए लोग हैं। इसमें तमाम तरह के व्यापारियों को जोड़कर उनको पद दिया जा रहा है। इसमें जो व्यापारी समय दे सकता है उसी को पदाधिकारी का पद दिया जा रहा है इस पर अधिकारी पद में जो नए लोग जुड़ रहे हैं उनको मौका दिया जा रहा है कि वह ठीक तरह से व्यापारियों की देखरेख और सेवा कर सके आने वाला समय बड़ा कठिन है। ई-कॉमर्स कंपनियों की वजह से व्यापारियों का काम धाम काफी ठप हो गया है। सभी ई कॉमर्स कंपनियां व्यापारियों के व्यापार को छीन रही हैं। इन कंपनियों की वजह से जो हमारा खुदरा व्यापार है इन व्यापारियों को इन पदाधिकारियों को इस चुनौती से निपटना है इसी को लेकर आज यह बैठक की गई है।