आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को हुई जेल, रामपुर कोर्ट ने सुनाया आदेश

आजम खान उनकी पत्नी व उनका बेटा तीनों को जेल भेजा गया आजम खान आजम खान के बेटे फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर के जेल भेजे गए और आजम खान पेशी पर पेश न होने के कारण जेल भेजे गए 2 मार्च तक के सभी को जेल भेजा गया फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर कोर्ट में पेश हुए। लंबे समय से न्यायिक आदेश की अवहेलना कर रहे आजम, उनकी पत्नी और बेटे को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। तीन दिन के लिए तीनों आरोपी दो मार्च तक अब जेल में रहेंगे। पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे। गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया था।