
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इराक जाने वाले यात्रियों की रोक हटाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि इराक में हज़रत इमाम हुसैन और नजफ, इराक में हज़रत अली के पवित्र रौजे हैं। जहां न केवल हिन्दुस्तान बल्कि दुनियां भर से उनके चाहने वाले श्रद्धालू बड़ी श्रद्धा और अकीदत से आते हैं। जिसमे विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक Travel Advisory इराक जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की गई है। जिसमें अगले आदेश तक के लिए यात्रियों के Emigration Clearance पर रोक लगा दी गई है। आपके सेवा में गुजारिश है कि दो सप्ताह के बाद हजरत इमाम अली का जन्मदिन है। इस अवसर पर पूरे भारत से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू इराक जाते हैं ।

इस लगी पाबन्दी के कारण श्रद्धालुओं में बहुत बेचैनी है। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप अपना प्रभाव इस्तेमाल करते हुए विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लगी इस पाबन्दी को हटवाने का कष्ट करें। ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड आपका बहुत अभारी होगा।