
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) कल से UP बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है जिसको लेकर तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रहीं हैं वहीं है कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हों जिसको लेकर डिप्टी सीमा दिनेश शर्मा ने स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाई ताकि दूर दराज़ से आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

इस मौक़े पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा की बोर्ड परीक्षा 2020 हम तैयार हैं परीक्षा स्पेशल बस सेवा की शुरुआत हाई स्कूल व इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए शुरू की जा रही है। इस बार बोर्ड परीक्षा में लगभग 56 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं साथ ही 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल बस सेवा शुरु की गई है। जिसको जिलों के विद्यालय निरीक्षकों की डिमांड पर उपलब्ध कराई जाएगी स्पेशल बस सेवा। परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा आर रमेश, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय सहित माध्यमिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस रूट पर चलेंगी बसे
1- प्रातः 5:30 बजे एवं अपराह्न 12:30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से बख्शी का तालाब- तहसील मोड़- पहाड़पुर- कुम्हरावा- कुसुम- आईटी०आई० मोड़- अटेसुआ- इटौजा- बेलवा होते हुए सीतापुर तक
2- प्रातः 5:00 बजे एवं अपराहन 12:00 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से दुबग्गा- काकोरी- मलिहाबाद- माल- रामनगर- सैदापुर- माल- रहटा- रहीमाबाद तक संचालित की जाएंगी। यह बस सेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11:00 बजे एवं सायं 6:00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर इन्हीं मार्गों से लखनऊ वापस आयेंगी।
इसी प्रकार परीक्षा स्पेशल बसें चारबाग बस स्टेशन से तेलीबाग- मोहनलालगंज- निगोहा- नगराम- बछरावां- महाराजगंज तक व चारबाग बस स्टेशन से गोसाईगंज- हैदरगढ़ तक तथा चारबाग बस स्टेशन से सरोजनी नगर- बंथरा होते हुए उन्नाव तक संचालित होंगी। इन बसों का संचालन चारबाग स्टेशन से प्रातः 5:30 बजे निर्धारित किया गया है तथा यह बससेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11:00 बजे एवं सायं 6:00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर वापस आएंगी।
बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसों के संबंध में किसी जानकारी के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 तथा व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर संपर्क किया जा सकता है।