
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) चिनहट थाना क्षेत्र के सरिता विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों को घटना का पता लगने पर बच्ची को टैंक से बाहर निकाला गया। मासूम की मौत से परिवार व स्थानीय लोगों में गम का माहौल है।

बता दें कि सरिता विहार कॉलोनी में एक अर्ध निर्मित मकान में बने सीवर टैंक के खुले मेन होल ने मासूम बच्ची की जान ले ली। मृतक की पहचान शिवांगी दुबे पुत्र विपिन दुबे निवासी सरिता विहार मल्हौर थाना चिनहट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक 2 साल की मासूम शिवांगी का कल जन्मदिन मनाया जाना था। जन्मदिन मनाने से पहले ही मासूम की खुले सीवर के पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डर व नगर निगम की लापरवाही के चलते मासूम बच्ची की मौत हुई है।