आईजी करेंगे, सुभाष बाथम की बेटी की परवरिश


गौरी को आईपीएस बनाना चाहते है आईजी जोन मोहित अग्रवाल।

फर्रूखाबाद। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने फर्रुखाबाद में 21 बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम की एक साल की बेटी गौरी की परवरिश की जिम्मेदारी ली है। वो गौरी को आईपीएस अफसर बनाना चाहते हैं। दरअसल, बच्चों को बंधक बनाए जाने वाली घटना के बाद सुभाष बाथम और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।