राम मंदिर ट्रस्ट का एलान, संसद में बोले पीएम मोदी- नाम होगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का एलान कर दिया गया है। इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।

ये विषय श्रीराम जन्म भूमि से जुड़ा हुआ है। इसके बाद पीएम ने संसद में राम मंदिर ट्रस्ट का एलान किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ होगा। पीएम ने कहा कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए किसी तरह का निर्णय लेने कि लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब में था। वो एक अद्भुत अनुभव था। मुझे राम जन्मभूमि मामले पर ऐतिहासिक निर्णय के बारे में पता चला था, जबकि मैं वहां था। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने को भी कहा गया था।गौरतलब है किशिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि अयोध्या राम मंदिर शिया बोर्ड में आता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस को खारिज कर दिया था यह कहकर के आपने 71 साल के बाद अपील की है इसलिए अपील खारिज की जाती है