जामिया में भारी पुलिसबल के सामने कैसे पिस्टल लहराता रहा हमलावर
दिल्ली के जामिया इलाके में दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों और मीडिया के सामने एक शख्स ने गोली चला दी. ये वाकया उस वक्त हुआ जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था. इस गोलीवबारी में एक छात्र जख्मी हो गया.
जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के बाहर आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर एक युवक ने
CAA के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे लोगों पर पिस्टल निकाल ली
पिस्टल लहरा कर प्रदर्शनकारियों को धमकाता रहा।
पास खड़ी पुलिस खामोशी से तमाशा देखती रही ।
युवक ने इसके बाद
” ये लो आज़ादी” कहते हुए गोली चला दी।
गोली जामिया के एक शादाब नाम के युवक के गोली लगी हाथ मे लगी है जिसे फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आज जामिया के हज़ारों छात्र गाँधी जी की बरसी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। छात्र यहाँ से एक रैली के रूप में राजघाट जाने वाले थे। इसी बीच युवक यहाँ घुस गया और देखते ही देखते पिस्टल निकाल ली।