जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम के पीछे पड़ी 6 राज्यों की पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब उसे बिहार के जहानाबाद में स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. 6 राज्यों की पुलिस उसे दिन-रात ढूंढ रही थी.

2/11
और अंत में गिरफ्तार कर लिया गयादरअसल जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लोगों को देश तोड़ने के लिए भड़काने, असम को अलग करने जैसे देश विरोधी और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहा था कि ‘अगर हमें असम के लोगों की मदद करनी है तो उसे भारत से कट करना होगा.’ इस देश विरोधी बयान के बाद उनपर यूपी से लेकर दिल्ली तक और असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी
जेएनयू में आने से पहले शरजील इमाम ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शरजील इमाम ने इसके बाद कुछ दिनों तक वहां छात्रों को पढ़ाया भी था. ग्रेजुएशन के बाद उसने दो साल तक बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेवेलपर के रूप में काम किया था. शरजील ने साल 2013 में जेएनयू में आधुनिक इतिहास में मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया था और यहीं से एमफिल और उसके बाद पीएचडी कर रहा था.
गौरतलब है कि शरजील इमाम जदयू नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है. उसका परिवार मूलत: जहानाबाद में रहता है. पुलिस ने एक-दिन पहले शरजील इमाम के कुछ रिश्तेदारों/परिचितों को भी पकड़ा था. मगर उन लोगों से कोई सुराग हासिल नहीं हुआ था.