बर्थडे के बहाने बच्चों को बुला कर बनाया बंधक, पुलिस पर की फायरिंग

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश । फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक शख्स ने करीब 20 बच्चों को अपने घर में बंधकर बना लिया है और खुद छत पर बैठकर फायरिंग कर रहा है। शख्स की पहचान सुभाष बाथम के तौर पर हुई है, जो हत्या का दोषी है और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। उसने अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने आस-पास के बच्चों को घर में बुलाया और फिर अपनी बीवी और बच्चे समेत सभी बच्चों को बेसमेंट में बंद कर दिया।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी मौके पर पहुची थाने की पुलिस पर भी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग में गांव का एक व्यक्ति और दो पुलिस वाले भी घायल भी हुए है।

जब इस घटना की जानकारी यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को हुई उन्होंने लखनऊ से कमांडोज का एक दस्ता फर्रुखाबाद रवाना कर दिया। साथ ही कानपुर के आईजी और फर्रुखाबाद के सभी थानों की फोर्स भी मौके पर पहुच गयी है।

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि घर में बच्चे हैं इसलिए कोई भी कदम उठाना उनकी जान जोखिम डाल सकता है। इसलिए बाथम को गांव के प्रधान और कुछ लोगों की मदद से समझाने की कोशिश की जा रही है।

बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे छुड़ाए नहीं जा सके थे।