बीएसएनवी पीजी काॅलेज में हुआ कॉमर्स विजार्ड 2019-20

प्रेस विज्ञप्ति
बीएसएनवी पीजी काॅलेज में हुआ कॉमर्स विजार्ड 2019-20
लखनऊ, 23 जनवरी। बीएसएनवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आज परिसर में विभागीय कार्यक्रम कॉमर्स विजार्ड 2019-20 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य राकेशचंद्र ने किया। इस आयोजन में हुई विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षकों ने निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन किया। इस आयोजन में ईशा रतन, आकाश चैधरी, अरुण, विशाखा, आकाश, मल्लिका, अंजलि, पूनम, अभय, आंचल इत्यादि छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की ।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने जो कि वाणिज्य शिक्षा के एक महत्वपूर्ण अंग इवेंट मैनेजमेंट के गुर भी सीखे। वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन से अभिभूत किया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभागाअध्यक्ष डॉ. मधु भाटिया ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।