दिल्ली पुलिस अभिरक्षा में होटल में रुका था सीरियल किलर सोहराब, लखनऊ पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार रात को लखनऊ के कुख्यात गैंगस्टर व सीरियल किलर सोहराब को ऐशबाग के श्री होटल से गिरफ्तार कर लिया। सोहराब होटल में पत्नी और बहन के साथ पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी उसे पेशी के लिए तिहाड़ जेल से लखनऊ लेकर आए थे। सोहराब के साथ सभी पुलिस कर्मी भी होटल में ही ठहरे थे। लखनऊ पुलिस ने होटल पर छापा मारकर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों व होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि पुलिस वालों ने पत्नी से मुलाकात करवाने के लिए सोहराब को होटल में ठहराया था।

तिहाड़ जेल में बंद सोहराब की बुधवार को कानपुर व गुरुवार को लखनऊ के कोर्ट में पेशी थी। दिल्ली पुलिस की तीसरी आर्म बटालियन के सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसवाले उसे लेकर मंगलवार को कानपुर पहुंचे। कोर्ट में पेशी के बाद वे सोहराब को लेकर लखनऊ पहुंचे। यहां ऐशबाग स्टेशन के सामने श्री होटल में सोहराब ने तीन कमरे बुक किए। एक कमरे में सोहराब पत्नी व बहन के साथ रुका, अन्य दो कमरों में पुलिसवाले ठहरे थे। इसकी सूचना पाकर एसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने टीम के साथ होटल पर दबिश दी। सोहराब के कमरे में पत्नी और बहन भी मौजूद थी।

एसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को आरोपित को लेकर रिजर्व पुलिस लाइंस जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने संबंधित थानों को भी सूचना नहीं दी, उनकी भूमिका संदिग्ध है। इस मामले में लिखा-पढ़ी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक कमरे में सोहराब पत्नी, बेटे और बहन के साथ मिला, जबकि पुलिस वाले दूसरे कमरे में मौज-मस्ती में व्यस्त थे।