
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय इंजीनयर्स संघ का 12वें अधिवेशन लालबाग स्थित सहकारिता भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन एवं महापौर संयुक्ता भाटिया ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ क़िया।

इस मौके पर महापौर ने कहा कि अगर नीवं की गुणवत्ता अच्छी होगी तो उसपर मजबूत इमारत बनायी जा सकती है। इसलिए विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना आपको कर्तव्य है। नगर निकायों की नींव आप सभी अभियन्ता है। शहर हो या देहात उसमे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान आपको रखना है। आपके माध्यम से ही मा० मोदीजी जी एवं मा० योगी जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना पूर्ण होगी। महापौर ने आगे कहा कि सड़क निर्माण पर लगाये जाने वाले पत्थरो में निर्माण की तिथि अवश्य अंकित की जाए, जिससे पुनः निर्माण में जनता को लाभ मिले और एक ही निर्माण दुबारा होने से भी मुक्ति मिल सके। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए व्यवस्थाओं को ठीक करना अति आवश्यक है जिसमें आपकी अहम भूमिका हो सकती है। इस ओर आपको विचार करना आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष टण्डन ने भी कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु सम्बोधित किया।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन संग महापौर संयुक्ता भाटिया, सचिव नगर विकास अनुराग यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निकाय के अभियन्ता उपस्थित रहें।