मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ के आदेशानुसार अरविंद कुमार सिंह को ई-टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त गिरफ्तार किया गया

आज दिनांक 11,11,19 को श्री अमित प्रकाश मिश्रा/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ के आदेशानुसार श्री वी के मिश्र सहायक सुरक्षा आयुक्त लखनऊ एवं एम के खान प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ऊनि बी ए तिवारी का0 सत्येंद्र प्रताप सिंह का0 वीरेंद्र कुमार सिंह का0 ओ पी यादव का0 धर्मेंद्र चौरसिया का0 महेंद्र द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त अरविंद कुमार सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी 591इया/179ए भगवती विहार खरिका थाना पीजीआई लखनऊ को साइबर अड्डा विनायकी अंडा खारिका रोड तेलीबाग लखनऊ कुल 121 टिकट कुल कीमत 394702 जिनमें से 03 टिकट पर यात्रा शेष कीमत रु. 8367 एवं 03 पर्सनल यूज़र आईडी बरामद करते हुए समय 16.20 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी पर मुकदमा अपराध संख्या 1238/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम विरुद्ध अरविंद कुमार सिंह दिनांक 11.11.19 पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच स उ नि रामजियावन यादव लखनऊ सिटी के द्वारा की जा रही है