
लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमता नहीं दिख रहा है। सीतापुर रोड हाइवे पर आये दिन सड़क हादसे देखने को मिलते रहते है। इसी बीच देर रात एनएच-24 हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया।

जहां ट्रक व कार में हुई जोरदार भिड़ंत से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के एनएच-24 हाइवे की है।

जहां स्विप्ट कार UP 32 JN 0744 सीतापुर की ओर से लखनऊ आते हुए ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी।