उ0प्र0 शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन अवकाफ के समस्त मुतवल्लियों को दिए निर्देश

उ0प्र0 शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन अवकाफ के समस्त मुतवल्लियों को दिए निर्देश

उ0प्र0 शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधीन अवकाफ के समस्त मुतवल्लियों / प्रबन्ध कमेटियों / प्रशासकों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश के सभी इमामबाड़ों / मस्जिदों / दरगाहों / कर्बलाओं / मजारों / कब्रिस्तानों में नमाज , मातम व मजलिस अथवा जो पूर्व से धार्मिक कार्यक्रम होते आ रहे हैं , के अतिरिक्त राम जन्म भूमि विवाद से संबंधित आने वाले मा0 सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से संबंधित किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजन / भाषण ( तकरीरें ) / धरने – प्रदर्शन नहीं किये जायेंगे तथा धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊड स्पीकरों का भी कोई इस्तेमाल राम जन्म भूमि प्रकरण में किसी भी तरह का कोई संदेश देने के लिए नहीं किया जायेगा और किसी भी कारण उपरोक्त से संबंधित कोई भीड़ – भाड़ को भी इकट्ठा नहीं किया जायेगा । उपरोक्त निर्देश राष्ट्र हित में तथा उ0प्र0 में शान्ति बहाली रखने की दृष्टि से दिये जा रहे हैं जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा । किसी भी मुतवल्ली / प्रबन्ध कमेटी / प्रशासक से संबंधित किसी भी वक्फ इमामबाड़ों / मस्जिदों / दरगाहों / कर्बलाओं / मजारों / कब्रिस्तानों या वक्फ की किसी भी सम्पत्ति पर उपरोक्त बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित वक्फ के मुतवल्ली / प्रबन्ध कमेटी / प्रशासक की होगी । बोर्ड संबंधित के विरूद्ध वक्फ अधिनियम के अन्तर्गत एवं भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत कार्यवाई करने के लिए स्वतन्त्र होगा । ( सय्यद वसीम रिजवी ) अध्यक्ष

प्रतिलिपिः – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु प्रेषि

1 . श्रीमान प्रमुख सचिव , मा0 मुख्यमंत्री , उ0प्र0 , लखनऊ ।

2 श्रीमान प्रमुख सचिव , गृह विभाग , उ0प्र0 शासन , लखनऊ ।

3 . श्रीमान प्रमुख सचिव , अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ , उ0प्र0 शासन , लखनऊ ।

4 . श्रीमान पुलिस महानिदेशक , उ0प्र0 , लखनऊ ।

5 . श्रीमान निदेशक , सूचना विभाग , उ0प्र0 . लखनऊ ।

6 . समस्त श्रीमान जिलाधिकारी , उ0प्र0 ।

7 . समस्त श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक , उ0प्र0

8 . मुख्य कार्यपालक अधिकारी , शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड , उ0प्र0 , लखनऊ ।

9 . गार्ड फाईल । ( सं0 वसीम रिजवी ) अध्यक्ष