जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों क़ो लेकर शासन-प्रशासन ने किया बैठक

लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से रबीउल अव्वल तीसरा महीना है। इस महीने को पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश का महीना कहा जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के द्वारा खुशी मनाई जाती है।रबीउल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी । इसी तारीख को अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। राजधानी लखनऊ में चौक स्थित काज़ी ए शहर मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली के आवास पर बैठक हुई जिसमें एसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद समेत अन्य कई शासन-प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर जुलूसए मोहम्मदी की अध्यक्षता करने वाले का मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने जुलूस के रूट और तैयारियों को लेकर चर्चा किया । मुफ्ती इरफ़ान मियां ने बताया कि 10 नवंबर क़ो जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस चौक स्थित दरगाह शाह मीना शाह से निकाला जाएगा औऱ ज्योतिबा फुले पार्क में जाकर जश्न के रूप में समाप्त हो जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी में बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ के सुन्नी समुदाय के लोग सम्मिलित होते हैं और पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी मनाते हैं इसकी तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था औऱ रूट समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी के पदाधिकारियों के द्वारा भी शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही गई है।