राष्ट्रीय शिया सूफ़ी संघ की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक

प्रेस नोट

राष्ट्रीय शिया सूफ़ी संघ की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक आज दिनांक 3/11/2019 को राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलना सय्यद कल्बे जवाद नकवी जी अध्यक्षता में लखनऊ में सम्पन्न हुई , मौलना ने आगामी अयोध्या प्रकरण को मद्देनज़र रखते हुए देश के सभी प्रदेश अध्यक्षों से अपील की वह अपने अपने प्रदेश में प्रदेश कार्यकरणी तथा ज़िला कार्यकरणी की बैठक बुला कर सभी मुसलमानो से अपील करें की सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को सम्मान देते हुए अमन शांति का माहौल बनाए रखें और ज़रूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाक़ों में खुद दौरा कर शांति व्यवस्था स्थापित करें , तथा किसी भी प्रकार के माहौल ख़राब करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचना दें । तथा आगामी ईद मिलादउन्नबी में तक़रीर करते हुए शांति की अपील ज़रूर करें , तथा भाईचारा बढ़ाने एवं देश की उन्नति की बात करें, इस मौक़े पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलना हसनैन बकाई ने कहा की ऐसे माहौल में जुमे की नमाज़ एवं जलसे में अमन व शांति अपील करने से पैग़ाम अच्छा जाएगा चूँकि देश में सोशल मीडिया का चलन ज़्यादा इस लिए तमाम धर्म गुरु अपनी अपनी शांति अपील करते हुए शोर्टक्लिप ज़रूर बना कर वहट्सप्प तथा फ़ेसबूक के माध्यम से अवाम तक पहुँचाएँ । तथा देशभर की मस्जिदों में मुस्लिमों से अपील करने की व्यवस्था करें, फैसला चाहे जो हो, अमन को क़याम रखें, एवं किसी भी कौम की धार्मिक भावनाओं या किसी भी कौम के मजहबी जज्‍बात को मजरूह करने वाले बयान बाज़ी करने से परहेज़ करें, क्यूँकि अल्‍लाह ने खुद कुरान में फरमाया है कि अल्‍लाह जमीन पर फसाद और बिगाड़ पैदा करने वालों को हरगिज पसंद नहीं करता है।बैठक में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आरिम अली चिश्ती गुजरात अध्यक्ष जलालुद्दीन मशहदी ,महाराष्ट्र अध्यक्ष जावेद अली ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजमल निज़ामी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष तसव्वुर चिश्ती , तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष , आली मुस्तफ़ा, आँध्रप्रदेश अध्यक्ष ,तसलीम रहमनी,बंगाल प्रदेश अध्यक्ष फ़ैजयाब शाह वारसी, केरल प्रदेश अध्यक्ष , तहक़ीक़ रिज़वी , तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष मुस्तफ़ा बख़्तियार , जैसे धर्मगुरु शामिल रहे ।

जारी कर्ता:सय्यद अली मियाँ बकाई
मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शिया सूफ़ी संघ