नक्खास मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें आयी चपेट में

लखनऊ। राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही शार्ट सर्किट के मामले सामने आ रहे हैं। ब्रस्पतिवार को लाटूश रोड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गयी थी। वही शुक्रवार तड़के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास चूड़ी वाली गली में भीषण आग लग गई।

बताया जा रहा है कि घटना में करीब 30 दुकानें जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से एक के बाद एक फुटपाथ पर स्थित दुकानें भी खाक हो गई। यह देख पास स्थित पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने 9 गाड़ियों से 2 घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उधर, आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कोई पानी की बाल्टी से आग को बूझाने की कोशिश में लगा रहा तो कोई अपनी दुकान को जलता देख बेसूद हो गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है।

वहीं विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास फुटपाथ व्यापार समिति के अध्यक्ष मेराज अन्सारी ने बताया कि हम लोगो की दुकानों के ऊपर से बिजली के जर्जर तार गए हुए हैं जिसमे शार्ट सर्किट होने की वजह से पहले तो औसाफ़ की होजरी की दुकान पर आग लगी फिर देखते ही देखते आस पास की अन्य दुकानों ने भी आग पकड़ ली और आग ने भीषण रूप ले लिया। जिसमे चूड़ी की दुकाने व होजरी की दुकाने तथा पर्स आदि की दुकाने पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी जिससे कि दुकानदार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। आगे उन्होंने बताया कि हमने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से इन ग़रीब दुकानदारों की मदद करने की माँग की है जिससे कि वह फिर से कारोबार कर अपने परिवार वालो का पेट पाल सकें।

वही नक्खास में फुटपाथ की दुकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही ईदगाह के ईमाम धर्मगुरु ख़ालिद रशीद फ़िरंगी महली भी मौके पर पहुचे और गरीबों की जली हुई दुकाने देख कर उन्होने दुःख ज़ाहिर किया और पीड़ित दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वो जिलाधिकारी से मिल कर पूरा मामला बता कर उनकी कुछ सहायता करने को भी कहेंगे।