मुसलमानों सहित पूरे देश को धोखा दे रहा
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड: वसीम रिजवी
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयास जारी रखेगा
(सत्ता की शान संवाददाता)
लखनऊ,18 दिसम्बर। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि मुस्लिम पसर्नल ला बोर्ड ने राम मंदिर के मामले में समझौते की बात एक बार फिर से खारिज कर अपनी कट्टरपंथी मानसिकता का सुबूत दिया है।
मुस्लिम पसर्नल ला बोर्ड मुसलमानों समेत पूरे देश को यह कहकर धोखे दे रहा है कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट की बात मानेंगे। जबकि तीन तलाक के मामले में और इससे पहले कई मामलों में कोर्ट के फैसले को इस बोर्ड ने नहीं माना। मुस्लिम पसर्नल ला बोर्ड की मंशा बाबरी का मुकदमा हार कर देश में फसाद कराना और मुसलमानों को जलील कराना है। उ.प्र. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक माह पूर्व एक प्रस्ताव मुस्लिम पसर्नल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी को भेजा था। जिसमें हिन्दू समाज से समझौता करने की बात कही गयी थी लेकिन उनके द्वारा समझौते की बात को बगैर विचार-विमर्श के पूरी तरह से नकार दिया गया। अब शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड कट्टरपंथियों से कोई बात नहीं करेगा। वक्फ बोर्ड राम मंदिर के पक्ष में है, राम मंदिर निर्माण जल्द कराने की कोशिश करता रहेगा।