शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को फिर मिली फोन पर धमकी, प्राथमिकी दर्ज
लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके धमकी दी है। वसीम ने बताया कि वह अपने कैम्प कार्यालय सहादतगंज के काज़मैन रोड स्थित शिया यतीम खाना में बैठे थे कि अब्दुल मेमन नाम के व्यक्ति का फ़ोन आया और उसने अपने अब्दुल टाइगर मेमन का भाई बताया मेमन ने कहा कि अयोध्या फिल्म मेरे हाथ बेच दो इसको रिलीज ना करो वरना अंजाम बुरा होगा और जो फिल्म में पैसा लगा है वह पैसा हम से ले लो वसीम रिजवी ने सआदतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तीन दिन पहले धमकी मिलने पर हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सआदतगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा के मुताबिक, वसीम रिजवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके आपत्तिजनक बातों के साथ धमकी दी। उन्होंने वार्तालाप को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया है। इसी तरह तीन दिन पहले उन्होंने हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दीपक दुबे का कहना है कि संबंधित नंबर का कॉल डिटेल एकत्र करके छानबीन की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी वसीम रिजवी को कॉल करके धमकी देने वालों का पता लगाने में जुटी है।