हजरत अबू तालिब पर अपमानजनक शब्दो को लेकर
जुमे की नमाज के बाद आसिफ मस्जिद में प्रर्दशन
लखनऊ 27 दिसंबरः पैगंबर हजरत मोहम्मद स0अ0 के चाचा और हजरत अली अ0स0 के पिता हजरत अबू तालिब अ0स0 पर एक निजी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के खिलाफ 28 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद आसिफ मस्जिद में विरोध प्रर्दश्न किया जायेगा। इस प्रर्दशन का नेतृत्व मौलाना कल्बे जावद नकवी करेंगे। इस संबंध में, मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने मजलिस उलेमा हिंद की ओर से चैनल टीवी नेटवर्क के निदेशक को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए माफीनामा जारी करने के लिये कहा है।
मौलाना ने पत्र मैं लिखा है कि टीवी चैनल तुरंत इश्क सुभान अल्लाह कार्यक्रम से पहले अपनी इस हरकत पर एक माफीनामा जारी करे और भविष्य में ऐसी हरकत ना करने का यकीन दिलाये ताकि आक्रोशित लोगों को शांत कराया जा सके। यदि यह माफीनामा जल्द ही प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो हम इस
संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे