शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष को दिल्ली से मिली धमकी

लखनऊ। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी को दिल्ली के ओखला निवासी तोराब नियाज़ी नामक व्यक्ति ने फोन पर फ़िल्म “राम जन्मभूमि” न रिलीज़ करने के लिए धमकी दी है, तोराब ने कहा मैं आपकी मूवी रिलीज़ नही होने दूंगा। उन्होंने रिज़वी से कहा कि आप सत्ता का ग़लत फायदा उठा रहे है। आप जिस तरीके से लोगो को डरा रहे है, वो ग़लत है। उन्होंने कहा ये आपने जो मूवी में दोनों को बदनाम किया है। दोनों लोगो मे नफरत फैला रहे है दोनों को भड़काया है। ये 2019 की तैयारी में बाबरी मस्जिद या राम मंदिर न कीजिये। इसका फैसला कोर्ट में होगा। अगर आप मे ताकत है सूबे में आपकी सरकार, मुल्क में सरकर है, तो आप बनवा लीजिए। ये वसीम रिज़वी ने तोराब व अपनी बात चीत की आडियो वाइरल कर व अपना वीडियो वाइरल कर बताया की दिल्ली के एक व्यक्ति तोराब नियाज़ी ने फोन पर फ़िल्म “राम जन्मभूमि” न रिलीज़ करने के लिए धमकी दी है, उन्होंने कहा कि बे हद अफसोस कि बात है कि कुछ कट्टरपंथी राम मन्दिर निर्माण के विरोधी तो है,लेकिन क्या अब श्री राम जन्मभूमि के नाम पर कोई फ़िल्म भी बनाने के लिए हमको कट्टरपंथी मुल्लाओ से इज़ाज़त लेनी पड़ेगी ,,कल इस सिलसिले में हम पुलिस प्रशासन को लिखित अवगत कराएंगे।