शिया बोर्ड के खिलाफ की जा रही है साजिशें ताकि हमको बोर्ड से हटाया जा सके- वसीम रीज़वी

लखनऊ। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी का बयान, कहां- सिर्फ शिया वक़्फ़ बोर्ड को बदनाम करने के लिए बोर्ड के एक मिम्बर को गन्दी साजिश कर के फैज़ाबाद में फसाने से बोर्ड दबने या डरने वाले नही है। उन्होंने कहा कितनी बड़ी बड़ी साजिशें शिया बोर्ड के खिलाफ की जा रही है ताकि हमको बोर्ड से हटाया जा सके। जैसा कि हमको बताया गया है कि लखनऊ का एक मौलवी सीधे तौर पर बोर्ड के मेम्बर श्री अशफाक हुसैन उर्फ ज़िया को अपने सहयोगियों की मदत से फसवाने में शामिल है।

हमको ये भी सूचित किया गया है कि श्री अशफाक हुसैन को फ़ोन कर के होटल में बुलाया गया, फिर बात करते हुए कमरे में ले जा कर शोर मचा कर पुलिस बुला ली गई, चेहल्लुम से ठीक एक दिन पहले ये साज़िश इस लिए की गयी है ताकि चेहल्लुम के जुलूसों में जमा शिया समाज के लोगो में बोर्ड के खिलाफ माहौल बनाया जा सके।

रिज़वी ने कहा कि होटल में लगे कैमरों में सब सच्चाई क़ैद हो गई है। इस मामले में की गई साज़िश की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करेंगे।