NEET की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए अम्बर फाउंडेशन का बड़ा कदम
लखनऊ, 2 मई 2025 | विशेष संवाददाता
देश के हज़ारों होनहार छात्र हर साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी करते हैं, लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव में उनकी प्रतिभा दम तोड़ देती है। ऐसे छात्रों के लिए अम्बर फाउंडेशन ने एक नई उम्मीद की शुरुआत की है। संस्था ने सत्र 2025-26 के लिए 50 मेधावी छात्रों को एक वर्ष की निःशुल्क स्कॉलरशिप आधारित कोचिंग देने की घोषणा की है। यह कोचिंग लखनऊ की प्रतिष्ठित संस्था Intelligence Career Institute, Hazratganj के माध्यम से प्रदान की जाएगी। यह संस्थान NEET परीक्षा में हर वर्ष शानदार परिणाम देने के लिए जाना जाता है। कौन कर सकता है आवेदन?.अम्बर फाउंडेशन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह योजना उन छात्रों के लिए है—• जिन्होंने पिछले वर्ष NEET परीक्षा दी थी लेकिन असफल रहे, और• जिन्होंने कक्षा 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, तथा• जो आर्थिक कारणों से कोचिंग लेने में असमर्थ हैं। चयन प्रक्रिया .इस योजना में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक छात्रों को तीन चरणों से गुजरना होगा: 1. ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण
2. लिखित प्रवेश परीक्षा
3. परीक्षा में चयनित छात्रों को निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश
अम्बर फाउंडेशन की सोच.अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने बताया: “हमारा लक्ष्य ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाना है जो कठिनाइयों के बावजूद पढ़ाई के लिए समर्पित हैं। यह कोचिंग सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बनेगी।”
संस्था की जानकारी और संपर्क.पता: 1-1A, नबीउल्लाह रोड, वज़ीरगंज, लखनऊ – 226018
मोबाइल: 8957746579, 8303319322, 7355916690 ईमेल: amberfoundation.care@gmail.com
वेबसाइट: www.amberfoundations.org
सोशल मीडिया लिंक Instagram: @wafa.abbas.amber.foundation.Facebook: /amberwafaabbas.Twitter: @wafa_abbas.YouTube: Wafa Abbas Amber Foundationअम्बर फाउंडेशन की यह पहल उन छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो अवसर की तलाश में हैं, लेकिन आर्थिक सीमाएं उनकी राह रोक लेती हैं।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है — देर न करें, आज ही अपना नाम पंजीकृत कर सफलता की ओर पहला कदम बढ़ाएं!