प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे।गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नम्बर-1 के सामने और परिवर्तन चौक के पास स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस से झड़प हो गई।समाजवादी छात्र सभा से जुड़े स्टूडेंट्स ने PCS प्री 2024 और RO/ARO 2023 प्री परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) के अध्यक्ष का पुतला जलाया। इसके बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स को हिरासत में लेकर ईको गार्डन ले गई।