पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण लगी आग । बस में थे 42 पैसेंजर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। बस में 42 पैसेंजर

गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे 112 द्वारा सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 12 किलोमीटर के माइसस्टोन पर एक प्राइवेट बस में आग लगी है। घटना किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास हुई  इसके बाद टीम पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया।आग लगने की वजह से बस 90% जल चुकी है। UP 15 DT 0063 बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। इसमें करीब 42 यात्री बैठे हुए थे। चलते-चलते बस पिछला टायर फटा और आग लग गई। इससे पहले की आग विकराल होती, सभी यात्रियों और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। दूसरे बस की व्यवस्था करके यात्रियों को आजमगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।