लखनऊ में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने पिछले एक महीनों से आ रही पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। इसके चलते उन्होंने पीजीआई के एसएसआई, चिनहट की कमता चौकी इंचार्ज, विनीत खंड बीट प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ लगातार काम में लापरवाही की शिकायत आ रही है। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।पीजीआई के अतिरिक्त निरीक्षक अमित सिंह, कमता चौकी प्रभारी हर्षित मान, विनीतखंड बीट प्रभारी राकेश चौरसिया, पीजीआई के सब-इंस्पेक्टर गोविंद ओझा, आशियाना के सिपाही संदीप शर्मा व आशोक वर्मा, पीजीआई के सिपाही मुकीम, चिनहट के सिपाही रजनीश तिवारी, विभूतिखंड थाने के सिपाही सतेंद्र राय, गोमतीनगर विस्तार के सिपाही गुलाब चंद्र और गोमतीनगर थाने की अजंली शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं बीट प्रभारी विराट खंड सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को बीट प्रभारी विनीत खंड बनाया गया है।