अयोध्या में आज भव्य दिपोत्सव

उत्तर प्रदेश-अयोध्या में योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 8 साल पहले जब हम पहली बार दीपोत्सव मनाने आए थे, तो भीड़ में उत्साह था और एक ही आवाज गूंज रही थी और एक ही नारा लग रहा था कि “योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो”। मैंने उस समय कहा था कि विश्वास रखो, आज जो दीये आप जलाएंगे वो सिर्फ दीये नहीं हैं, वो सनातन धर्म की आस्था है। भगवान राम की कृपा अवश्य बरसेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में पर्यटन ऐप लॉन्च किया कहा कि यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए।कहा कि मैंने सभी से कहा कि भगवान राम जल्द ही हम सभी को आशीर्वाद देंगे, और हम सभी पीएम मोदी और उनकी दूरदर्शिता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त, 2020 को जब पूरी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही थी, तब पीएम ने अयोध्या का दौरा किया और राम मंदिर की आधारशिला रखी।कहा कि इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं। जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए