लखनऊ।महराजगंज में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान यात्रा पर पथराव के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जिले में हिंसा भड़क गई। दो दिन तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था।बहराइच के महराजगंज हिंसा मामले में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई थी जिसकी फजीहत योगी सरकार को उठानी पड़ी। विपक्ष ने खूब योगी सरकार की छिछा-लेदर की। अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हरदी थाने के 14 व रामगांव के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
मूर्ति विसर्जन के दौरान यात्रा पर पथराव के बाद हरदी थाने के 14 व रामगांव के 15 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर
