नगर निगम लखनऊ के नवनिर्वाचित टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य श्री सुशील तिवारी (पम्मी) एवं श्री ब्रम्ह प्रकाश अवस्थी का भव्य स्वागत
नक्खास के विक्टोरिया स्ट्रीट फुटपाथ व्यापारी समिति के अध्यक्ष मेराज अंसारी, महामंत्री साबिर हुसैन, शाहाब, रेहान अहमद, स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजू रस्तोगी, कोषाध्यक्ष श्री विजय बहादुर, कृपा शंकर एवं अन्य समस्त व्यापारियों द्वारा आज नगर निगम लखनऊ के टाउन वेंडिंग कमेटी के नव निर्वाचित सदस्य सदस्य श्री सुशील तिवारी जी एवं ब्रम्ह प्रकाश अवस्थी जी, का भव्य स्वागत किया गया।इस विशेष अवसर पर समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित थे, जिन्होंने नगर निगम एवं टाउन वेंडिंग कमेटी के इन प्रमुख सदस्यों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया। सभी साथियों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा और उनके हितों की रक्षा की जाएगी।वक्ताओं के विचारः1. मेराज अंसारी (अध्यक्ष, विक्टोरिया स्ट्रीट फुटपाथ व्यापारी समिति): उन्होंने कहा कि श्री सुशील तिवारी एवं श्री ब्रह्म प्रकाश अवस्थी के समर्पित प्रयासों से फुटपाथ व्यापारियों के अधिकार और उनकी सुविधाओं में सुधार होगा। 2. महामंत्री साबिर हुसैन, शाहाब तथा रेहानः उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। 3. विजय बहादुर कोषाध्यक्ष, कृपा शंकर (स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर सोसाइटी): उन्होंने स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बताया और टाउन वेंडिंग कमेटी के साथ व्यापारियों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।यह आयोजन व्यापारियों और टाउन वैडिंग कमेटी के बीच आपसी समन्वय एवं सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।.जारीकर्ता स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर सोसाइटी