पांचवां साल है जब बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं।सरकार ने बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन के सभी प्रस्ताव खारिज कर दिए गए हैं उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की डिस्कॉम्स (बिजली वितरण कंपनियों) के लिए बिजली दरों का अंतिम निर्धारण कर दिया है। इस आदेश में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी टैरिफ को घटाकर 0.36 रुपए प्रति यूनिट किया गया है, जो कि पहले 0.44 रुपए प्रति यूनिट था।