इदारए तहफ़्फु़जे मर्सियाख़्वानी की एक मीटिंग

इदारए तहफ़्फु़जे मर्सियाख़्वानी की एक मीटिंग इदारे के नायब सदर फै़ज़ बाक़र साहब Faiz Baqar साहब की रिहाइशगाह वाक़ए दरगाह हज़रत अब्बास , जे़रे सिदारत मौलाना मिर्जा़ जफ़र अब्बास साहब मुनाकि़द हुई जलसे का आगा़ज़ तिलावते कलामे पाक से हुआ बादहू मरहूमिने इदारा को सूरह फा़तिहा इरसाल किया गया। जलसे में एक से नौ मुहर्रम तक इमामबाड़ा नाजि़म साहब में होने वाले अशराए मजालिसे मर्सियाख़्वानी की तैयारी का जायजा़ लिया गया। इदारे के प्रोग्राम मे मजी़द बेहतरी के लिए कुछ मेंबरान का इज़ाफ़ा किया गया,जिनके नाम मुंदर्जा जै़ल है, जज आबिद शमीम साहब ,काजि़म अबरार साहब Kazim Abrar Rizvi ,का़सिम रजा़ साहब ,अली ऑन हुसैन साहब। शुरकाए जलसा रहे,मौलाना मिर्जा़ जफर अब्बास साहब Jafar Abbas , मौलाना मिर्जा़ इजाज़ अतहर साहब Maulana Ejaaz Athar ,मौलाना अबू तालिब मेहंदी साहब Abutalib Mahdi Kazmaini ,डॉक्टर सरवत तकी़ साहब, कामिल रिज़वी साहब ,असद रिज़वी साहब Asad Rizvi , इमदाद इमाम साहब Imdad Imam ,अली अब्बास ।