आयत फाउण्डेशन का महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी

आयत फाउण्डेशन का महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी

लखनऊ, 4 जुलाई, 2024

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम दिनांक 04 जुलाई 2024 को स्थान एम0 एच0 हाल, कश्मीरी मोहल्ला, लखनऊ में आयत फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गौसिया ख़ानम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार राहिल, अंकुर त्रिपाठी, मंसूर आलम, शाज़ तथा आयत फाउण्डेशन के अध्यक्ष अली अख़्तर रिज़वी व कोषाध्यक्ष मिर्ज़ा सरताज हुसैन (पप्पू मिर्ज़ा) कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अली आज़म मूसवी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौसिया ख़ानम में कहा कि महिलाओं को हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना है और उन पर जो अत्याचार हो रहे हैं उनके लिये आवाज़ उठाना है। महिला की भागीदारी भी उतनी ही है जितनी एक पुरूष की है।

अली अख़्तर ने कहा कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये अनेक योजनाऐं जो सरकार की ओर से सशक्तिकरण के लिये चलायी जा रही हैं उससे महिलाओं को अवगत कराना है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर आयत फाउण्डेशन की ओर से मुख्य अतिथि गौसिया ख़ानम, वरिष्ठ पत्रकार राहिल रज़ा, अंकुर त्रिपाठी, शिवम दुबे और मंसूर आलम को एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

( अली अख़्तर )

अध्यक्ष