थाना चौक के कुछ कदम दूरी पर छात्रा पर फेंका गया एसिड बचाव करने में छात्रा का भाई भी घायल

थाना चाौक के कुछ कदम दूरी पर छात्रा पर फेंका गया एसिड बचाव करने में छात्रा का भाई भी घायल
लखनऊ बुधवार 3 जुलाई। शरद तिवारी पुत्र-स्व. लल्लन प्रसाद तिवारी निवासी 416.21 दिलाराम बारादरी चैपटिया थाना चैक लखनऊ ने चौक थाने में तहरीर दी है कि आज दिनांक 3.07.2024 को मेरी पुत्री खुशी तिवारी उम्र 20 साल घर से सुबह ई-रिकशा से चाौकअपने मौसी के लड़के हर्ष तिवारी 50 पुत्र मनमोहन तिवारी निवासी न्यायविहार के नं-10 बिठौली थाना मड़ियांव से मिलने के लिए गई थी। जबही यह दोनो चैक स्टेडियम के पास लान के सामने रामलीला गाऊण्ड के सामने सड़क पर मिल कर एक दूसरे से बात कर रहे थे। उसी समय एक लड़का छोटे कद का काली टीर्शट पहने हुए आया, और बात का प्रयास करने लगा, जिन पर मेरी बेटी तथा हर्ष तिवारी ने उसे भगा दिया। जिसके बाद वह वापस कुछ दूर गया, फिर लौट के आया और बैग से ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर गंभीर-चोट पहुंचाने के उद्देश्य से समय लगभग 7.30 से 8.00 बजे के बीच समय मे दोनेा के ऊपर फेंक दिया जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गयेे आस-पास के लोगो के मदद से दानों को अस्पताल पहुंचाया गया दोनो का अस्पताल मे इलाज चल रहा है। शरद तिवारी ने चैक पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।