प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज विक्रम सिंह की पुलिस टीम को सफलता-नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लगभग 85 लाख रुपये ठगने वाले गैंग की सदस्य अभियुक्ता गिरफ्तार-
प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज विक्रम सिंह की पुलिस टीम को महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लगभग 85 लाख रुपये ठगने वाले गैंग की सदस्य अभियुक्ता को हजरतगंज पुलिस नें गिरफ्तार किया है। पिछले 21नवम्बर 2023 को अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार द्वारा हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई थी की मुझसे व मेरे दोस्तों से मिल कर श्याम कुवर दुबे उर्फ बाबा जी उर्फ गुरू जी पुत्र राम किशुन पाण्डेय निवासी ग्राम पाण्डेय का पुरा भवरूपुर चट्टी पालीवार बहरियाबाद जिला गाजीपुर उ0प्र0 द्वारा दिनांक-20.12.20 को बी0एच0यू नगर निगम व सम्पूर्णानन्द संस्क्रत विश्वविद्यालय वाराणसी में क्लर्क व हेड क्लर्क एवं चपरासी के पदों पर नियुक्ति व रोजगार दिलाने के नाम पर 85 लाख रूपये ले लिया और फर्जी प्रशिक्षण पत्र व नियुक्ति पत्र देकर फरार हो गया। अमित कुमार की दी तहरीर पर हजरतगंज थाने में अरोपी के खिलाफ 338.23 धारा 406.420.467.468.471.120 बी धराओं में मुकदमा दर्ज कर उ0नि0 अवधेश चतुर्वेदी द्वारा जिसकी विवेचना की जा रही थी। विवेचना के क्रम में प्रेमकला पत्नी शिव नारायन कुशवाहा निवासिनी वीरभान चिल्बिलिया थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर उम्र 41 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था जिसके चलते आरोपी प्रेमकला को आज गुरूवार को सुबह सात बजे गाजीपुर से प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज विक्रम सिंह की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।