ईदुल अजहा के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
कुर्बानी के लिए जानवरों के आने जाने में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं डाली जायेगी। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाये. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल
लखनऊ, 12 जून। ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के तत्वाधान में ईदुल अज्हा की तैय्यारियों के सिलसिले में एक अहम बैठक ईदगाह कमेटी जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम की हुई जिस में उलामाक्राम और सम्मानित शहरियों ने शिरकत की। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साल बकरईद 17 जून 2024 को मनाई जायेगी इस मौके पर मुसलमान बड़ी संख्या में ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करते है। इसलिए इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि इंदगाह और तमाम मस्जिदों के आस पास उचित सफाई कराऐ और बिजली व पानी की सप्लाई यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के मुबारक दिनों में शहर का अमन व अमान और सलामती बनाये रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की आने जाने में किसी प्रकार की रूकावट न लगाई जाए। कुर्बानी जो कि 17. 18 और 19 जून 2024 को की जायेंगी इन दिनों में भी सफाई के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। मौलाना ने मुसलमानों से यह भी अपील की कि कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि ईदुल अज्हा की नमाज अदा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा सहूलते पहुँचाई जायें और ईदगाह मैदान और उसके आस पास में सफाई सुथ्राई पर खास ध्यान दिया जाए। आवारा जानवरों को नमाज के समय में बन्द रखा जाएं और वुजू करने वालों के लिए पानी के टैंकर का इन्तिजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि यह महीना त्यौहारों का महीना है जोकि खुशी का पैगाम लेकर आया है। इस लिए हम सब को चाहिए कि एक दूसरे की खुशी में बराबर से शरीक हों और अपने शहर और प्रदेश की गंगा जमनी तहजीब का सुबूत दें जिससे कि पूरे देश य दुनिया में यह पैगाम जाए कि इस प्रदेश और देश में सभी धर्मों के मानने वाले मिलजुल कर रहते हैं। उनहोंने अवाम से अपील की कि हर हाल में अमन व शान्ति और भाई चारा कायम रखें। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (अमन व कानून) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि अमन व अमान कायम रखने में प्रशासन के साथ शहरियों की सहायता बहुत अहम् होती है। इस लिए हम इस सिलसिले में नागरिकों से भरपूर सहायता करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के लिए जानवरों के आने जाने में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं डाली जायेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाये। गोश्त को खोलकर न ले जाया जाये। जानवरों के वेस्ट और खून को नालियों में न बहाया जाये। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में कानून पर पूरी तरह से अमल किया जाये। डीसीपी वेस्ट मि० दुर्गेश कुमार ने कहा कि बकरईद के सिलसिले में सेक्युरिटी के अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जायेगी और अमन व अमान के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जयेगा। एडीसीपी वेस्ट विश्वाजीत श्रीवास्तव ने कहा शहर के तमाम जिम्मेदारों का हमारा सदैव साथ रहता है और नागरिकों से साथ मिल कर ही हर त्यौहार गंगजा जमनी सभ्यता के अनुसार मनाये जाते है। चीफ वार्डेन अमर नाथ मिश्रा ने कहा कि सिविल डिफेन्स की पूरी टीम इस अवसर पर अपना कर्तव्य अंजाम देगी। मीटिंग में अरून कुमार गुप्ता एडिश्नल म्यूनिस्पल कमिश्नर और अन्य विभागों के अधिकारियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौलाना मो० मुश्ताक, मौलाना आदिल नदवी, रफीक अहमद और इमरान कुरैशी ने भी अपने अपने ख्याल का इज्हार किया। मेहमानों का स्वागत मो० कलीम खाँ और अदनान खां ने किया। मीटिंग का संचालन मौलाना सुफयान निजामी ने किया और मेहमानों का शुक्रिया मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने अदा किया। मौलाना फरंगी महली ने बताया कि ईदुल अज्हा की नमाज 17 जून 2024 को ईदगाह में सुबह दस बजे (10.00) बजे होगी।