ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ द्वारा आम जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के उद्देश्य हेतु 14 जून 2024 को “विश्व रक्तदाता दिवस” के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं / स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किये जाने हेतु “रक्तदान को सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन 14 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे से ब्राउन हॉल, के०जी०एम०यू०, लखनऊ में किया गया है। उक्त कार्यक्रम की “मुख्य अतिथि श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मा० राज्यपाल, उ०प्र०”, “अति विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश पाठक, मात उप-मुख्यमंत्री, उ०प्र० एवं मा० मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उ०प्र०, “विशिष्ट अतिथि श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा० राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उ०प्र० सरकार, “विशिष्ट अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ०प्र० शासन, “विशिष्ट अतिथि डॉ० पिंकी जोवेल, आई०ए०एस०, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० एवं “कार्यक्रम अध्यक्ष” प्रो० सोनिया नित्यानंद, मा० कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ होंगे। उक्त कार्यकम में “मुख्य अतिथि” मा० राज्यपाल, उ०प्र० के कर कमलों से स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा।