लखनऊ हज़रतगंज पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल। बालू अड्डा निवासी मृतक सौरभ यादव का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार। मृतक का अंतिम संस्कार करने वाला नहीं था कोई जिसकी पुलिस को मिली सूचना।सूचना पाकर SHO हजरतगंज विक्रम सिंह ने उठाया मृतक के अंतिम संस्कार का जिम्मा।सभी रीति रिवाजों का पालन करने के साथ पुलिस ने कंधा देकर मृतक का बैकुंठ धाम मे कराया अंतिम संस्कार।SHO हज़रतगंज विक्रम सिंह के साथ उनकी पुलिस टीम ने इस नेक काम को दिया अंजाम।पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की।।