मतदान दिवस पर लोग से मतदान करने की अपील करते हुए यदुनाथ सान्याल वार्ड के पूर्व पार्षद विनोद कृष्ण सिंघल

राजधानी में चुनाव का दिन हैं जहाँ आज वोट डाला जा रहा हैं सभी अधिकारी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कसे हुए हैं!*आज के मतदान के दिन    मतदान दिवस पर लोग से मतदान करने की अपील करते हुए व क्षेत्रीय जनता के लिए जलपान की व्यवस्था करते हुए यदुनाथ सान्याल वार्ड के पूर्व पार्षद विनोद कृष्ण सिंघल, नारायण मिश्रा, दिलीप शर्मा, तरुण कश्यप, लाल बहादुर, मुकेश मिश्रा गोपाल कृष्ण बाजपेई व अन्य कार्यकर्तागण।