सादातगंज इंस्पेक्टर ब्रिजेश सिंह ने दी मानवता की मिसाल बुज़ुर्ग महिला को हाथ पकड़ कर स्वयं बूथ तक पहुंचाया

…..*लखनऊ वोटिंग महोत्सव*….

*सादातगंज इंस्पेक्टर ब्रिजेश सिंह ने दी मानवता की मिसाल बुज़ुर्ग महिला को हाथ पकड़ कर स्वयं बूथ तक पहुंचाया

*!

*राजधानी में चुनाव का दिन हैं जहाँ आज वोट डाला जा रहा हैं सभी अधिकारी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कसे हुए हैं!*

*वही कुछ दिनों से लगातार सादातगंज इंस्पेक्टर ने कई बड़े गुड वर्क किए जिसमे उनकी टीम और उनको अच्छे कार्य के लिए अधिकारी द्वारा 10000/- की धनराशि भी दी गई!*

*ब्रिजेश सिंह एक हाथ से अपराधियों को उनकी सही जगह (जेल ) दिखाते है और दूसरी तरफ बुजुर्गो की मदद करना पैदल गस्त के समय बच्चों और छेत्र की जनता से प्रेम से बात करते है*

….*निसार हैदर*….
…*पत्रकार*…