तीन तलाक के मसले पर अफहाम-ए-ज़मा सासाइटी के प्रतिनिधि मण्डल की कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात।
तीन तलाक के मसले पर अफहाम-ए-जमा सासाइटी के प्रतिनिधि मण्डल ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करते हुये पुलिस कमि” नर को डी०जी०पी० उ०प्र० के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि तीन तलाक पर बनाये गये कानून का हम स्वागत करते हैं लेकिन इस बनाये गये कानून का गिया मुस्लमानों से कोई मतलब नही है क्यूंकि गिया मुसलमानों में तीन तलाक का कोई चलन है ही नहीं, फिर भी तीन तलाक के लिये बनाया गया कानून गिया मुसलमानों पर लागू किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले एक मामला उत्तराखण्ड के खटीमा उद्यम सिंह नगर में सामने आया था और अब कानपुर के चकेरी थाने में एक मुकदमों दर्ज किया गया है जिसमें तीन तलाक का कानून पिया लड़के के खिलाफ लागू किया गया है जो कि 19.12.2023 को लिखा गया है और उसका मुकदमा अपराध संख्या-0948 है। सोसाइटी के प्रतिनिधि मण्डल ने इस सिलसिले में पुलिस कमि” नर कानपुर के अलावा डी०सी०पी० पूर्वी कानपुर श्री एस० के० सिंह से भी मुलाकात की और अपनी बात से अवगत कराया। पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल को आ” वासन दिया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई गलत कार्यवाही नही की जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल ने यह भी मांग की कि अगर कोई मसला मुसलिम समाज के पति-पत्नी का सामने आता है तो यह जाँच लिया जाए कि वो पिया समुदाय का है या सुन्नी समुदाय का। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष सै०अली मीसम नकवी एडवोकेट, मोहम्मद अली मदहोश एडवोकेट, कुलदीप पाण्डेय एडवोकेट, धर्मेन्द राजपूत एडवोकेट, रवि कुमार एडवोकेट, यूषा आबिद एडवोकेट, के अलावा सोसाइटी की महिला प्रभारी श्रीमती मिथले”। सिंह मौजूद थीं।
सै अली मीसम नकवी एडवाकेट मो0नं0-7266029982, 9793858547