मौलाना सैफ अब्बास ने उलमा के साथ चौक थाने पहुंचे एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया

प्रेस नोट
मौलाना सैफ अब्बास ने उलमा के साथ चौक थाने पहुंचे
एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया
लखनऊ, 5 अप्रैल 2024 शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मौला अली अ0स0 की शान मे जो गुस्ताखी की उसकी निंदा की और कहा कि ढोंगी बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने केवल शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस नही पहुंचाई है बलकि मुरारी बापू समेत लाखों हिंदुओं की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है क्योंकि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति, का आदमी श्रद्धा रखता है।
मौलाना सैफ अब्बास ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है और चौक थानेदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. लिखित तहरीर की रिसीविंग प्राप्त कर मौलाना सैफ अब्बास वापस लौट आये। मौलाना सैफ अब्बास के साथ मौलाना मुस्तफा अली खान, मौलाना शफीक आबदी, मौलाना कमरूल हसन, मौलाना आसिफ सीथली, मौलाना अफजल अब्बास, मौलाना नासिर जैदी, मौलाना मिर्जा वाहिद हुसैन, मौलाना मुहम्मद मशरेकैन, मौलाना रहबर अस्करी और मौलाना सोहैल अब्बास के अलावह वकीलों और विभिन्न संगठनों के मुख्य सदस्य चौक थाने में मौजूद थे।

——–