अगर फितरा निकालने वाला गैर सैय्यद है तो उसका निकाला गया फितरा गैर सैय्यद में गिना जाएगा.मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी

24 रमज़ार 4 अप्रैेल 2024 कार्यालय आयतुल्लाह अल उज़मा सैय्यद सादिक़ हुसैनी शीराज़ी से जारी हेल्प लाइन पर नीचे दिए गये प्रश्नो के उत्तर मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी एवं उलेमा के पैनल ने दिए-

लोगों की सुविधा के लिए ‘‘शिया हेल्पलाइन’’ कई वर्षों से धर्म की सेवा कर रही है, इसलिए जिन मुमेनीन को उनके रोज़ा, नमाज़ या किसी अन्य धार्मिक समस्या के बारे में संदेह है, तो वह तमाम मराजए के मुकल्लेदीन के मसाएले शरिया को जानने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आप इन नंबरों 9415580936, 9839097407 पर तक संपर्क कर सकते हैं। एवं ईमेलः उंेंम स786/हउंपसण्बवउ पर संपर्क करें।

नोट- महिलाओं के लिए हेल्प लाइन शुरू की गयी है जिस मे महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर खातून आलेमा देेगीं इस लिए महिलाओं इस न0 पर संपर्क करें। न0 6386897124 सवाल- अगर किसी घर में परिवार का खर्च पत्नी की कमाई से चलता है तो क्या पति फितरा अदा करेगा या पत्नी?

उत्तर- चूंकि शराई मसला है कि जिसके ज़िम्मे परिवार के खर्चों हों उसको निकालना है, इसलिए पत्नी फितरा का भुगतान करेगी।

प्रश्न- यदि पत्नी सैय्यद है, तो क्या गैर-सैय्यद पति सैय्यद पत्नी का फितरा किसी सैय्यद को दे सकता है?

जवाब- अगर फितरा निकालने वाला गैर सैय्यद है तो उसका निकाला गया फितरा गैर सैय्यद में गिना जाएगाι, भले ही वह किसी सैय्यद का फितरा निकाल रहा हो।

सवाल- अगर खुम्स की तय तारीख पर आटा, दाल, चावल आदि बचा लिया जाए तो क्या इस बचत पर भी खुम्स काटा जाएगा?

जवाब- जिस तरह साल भर की बचत पर खुम्स अदा किया जाता है, उसी मे यहं भी शामिल है।

प्रश्न- क्या खुम्स किसी गरीब व्यक्ति को दिया जा सकता है?

जवाब- खुम्स में दो हिस्से होते हैं, एक सहम इमाम अ0स0 और दूसरा सहम सादात। सहम सादात एक गरीब सैय्यद मोमिन को दिया जा सकता है जो नामाज़ और रोजा का पाबन्द हो।

प्रश्न- यदि किसी व्यक्ति के सिर पर बनाउटी विग लगा है, तो वाजबी गुस्ल की क्या सूरत होगी ?

उत्तर- बनाउटी विग पहनकर गुस्ल सही नहीं है।